राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: नहर में नहाने आए एक ही परिवार के 7 सदस्य डूबे, 2 की मौत, 5 को रेस्क्यू किया - seven people drowned in canal

बीकानेर में एक ही परिवार के 7 सदस्य नहर में डूब गए. सातों सदस्य नहर में नहाने के लिए उतरे थे. जिनमें से 2 की डूबने से मौत हो गई. जबकि 5 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शनिवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

two people died due to drowned in bikaner,  five people drowned in bikaner
नहर में नहाने आए एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, 2 की मौत, 3 को रेस्क्यू किया

By

Published : Sep 26, 2020, 3:41 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:01 AM IST

बीकानेर. नाल थाना क्षेत्र के कानासर वितरिका में दो लोगों के नगर में डूबने से मौत हो गई. वहीं, 5 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. ये सातों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जो नहर में नहाने के लिए आए थे. जिनमें से 2 की मौत हो गई और 5 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना कोडमदेसर के पास कानासर वितरिका की है.

पढ़ें: ये भी पढ़ेंःमीणा छात्र कल्याण समिति ने मंत्री भाया के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए. शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे. मरने वालों में कुलदीप (35) जो सुभाषपुरा का रहने वाला और गिरीश वर्मा जो रानीबाजार का निवासी था शामिल हैं.

पुलिस ने राहुल (34), पुखराज (11), कपिल (27), आर्यन (11) और राजीव (11) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सुरक्षित निकाले गए आर्यन को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के लोग बाहर से आए थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details