राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाल सुधार गृह से पांच बाल अपचारी हुए फरार, जिले में करवाई नाकाबंदी

बीकानेर के बाल सुधार गृह से गुरुवार को पांच बाल अपचारी फरार हो गए हैं. गुरुवार रात्रि आठ बजे बाद बाल अपचारियों के फरार होने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले का जायजा लिया. वहीं पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है.

bikaner news, बीकानेर में नाकाबंदी , rajasthan news, पांच बाल अपचारी फरार, बीकानेर बाल सुधार गृह
पांच बाल अपचारी फरार

By

Published : Dec 19, 2019, 10:38 PM IST

बीकानेर.शहर के बाल सुधार गृह से गुरुवार रात 8:00 बजे बाद पांच बाल अपचारी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस अधिकारी ऋषि राज सिंह मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर मौके पर मौजूद बाल सुधार गृह के अन्य कर्मचारियों से जानकारी ली.

पांच बाल अपचारी फरार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार पांचों बाल अपचारियों ने बाल सुधार गृह में तैनात गार्ड से सीनियरिटी की चाबी छीन ली और ताला खोल कर फरार हो गए.

पढ़ेंः जनसंख्या नियंत्रण पर कानून ला सकती है मोदी सरकार, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिए संकेत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा ने बताया कि पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है और जल्दी इन बाल अपचारियों को ढूंढ लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी साल बाल सुधार गृह से दो बाल अपचारी फरार हो गए थे हालांकि घटना के कुछ दिन बाद वे वापस लौट गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details