बीकानेर.जिले के बीछवाल इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार को एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग लग गई. बीसवार थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में अचानक आग की लपटों को देखकर वहां अन्य फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में शॉर्ट सर्किट के चलते ये घटना हुई है.