राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाड़मेरः वन विभाग एरिया में लगी आग, कड़ी मेहनत के बाद पाया काबू - आग पर पाया गया काबू

बाड़मेर के वन विभाग एरिया में अचानक आग लग गई. शहर के सबसे बड़े संरक्षित वन क्षेत्र में अचानक लगी आग से आसपास के रहवासी इलाकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा कंट्रोल रूम में फोन कर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई.

barmer news, rajasthan news, forest department area
वन विभाग एरिया में लगी आग

By

Published : Jan 28, 2020, 1:32 PM IST

बाड़मेर.शहर की राय कॉलोनी के गौड़ छात्रावास के पीछे संरक्षित वन क्षेत्र है, जहां पर अचानक आग लग गई. आग की वजह से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

वन विभाग एरिया में लगी आग

वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद नगर परिषद की फायर बिग्रेड गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं गलियां छोटी होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ेंःअजमेर: डॉक्टर के मकान में लगी आग, 8 से 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक

उधर, नगर परिषद फायर प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए राय कॉलोनी स्थित वन क्षेत्र में आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद मौके के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details