बीकानेर.जिले के कोलायत उपखंड मुख्यालय में शुक्रवार शाम को अचानक एक डेयरी फार्म में आग (Fire in Dairy Farm in Bikaner) लग गई. आगजनी में सात गायों की मौत हो गई. वहीं आगजनी की घटना में गायों को बचाने के लिए गए तीन व्यक्ति भी झुलस गए. आग की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी और कोलायत थाना पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
Bikaner: डेयरी फार्म में आग लगने से 7 गौवंशों की मौत, बचाने गए 3 लोग भी झुलसे - ETV bharat Rajasthan news
बीकानेर. जिले के कोलायत उपखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एक डेयरी फार्म (Fire in Dairy Farm in Bikaner) में आग लगने से 7 गायों की मौत हो गई. वहीं गायों को बचाने गए तीन व्यक्ति भी आग में चपेट में आने से झुलस गए. घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी और कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंचे
बीकानेर के डेयरी फार्म में लगी आग
वहीं आगजनी में घायल हुए 3 लोगों को तत्काल ही कोलायत अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल (Cows dead in Bikaner Farm Fire) आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डेयरी फार्म में और भी गाय थी जिन्हें तत्काल बाहर निकाला गया. डेयरी फार्म में आग लगने की सूचना मिलने के बाद आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया.
पढ़ें-Fire in Jaipur: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 करोड़ रुपए का नुकसान