बीकानेर. जिले के सागर रोड स्थित बोथरा कॉम्प्लेक्स (Bothra Complex) में शनिवार सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं यह आग सुबह के समय लगी थी, जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.
दरअसल बोथरा कॉमपलेक्स में बड़ी संख्या में वेबसाइट दुकानें और ऑफिस है. इस दौरान एक ऑफिस में एसी में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई. जिसके बाद ऑफिस में मौजूद लोग खिड़कियों से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई.