राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्लैक फंगस का कहर : बीकानेर में पांचवी मौत, 4 नए रोगी भी मिले - Black fungus cases increased in Bikaner

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जो कि राहत की बात है, लेकिन इसके साथ-साथ अब ब्लैक फंगस जानलेवा साबित होना चिंता बढ़ा रहा है. जहां शनिवार को ब्लैक फंगस से बीकानेर में पांचवी मौत हुई है.

बीकानेर में ब्लैक फंगस का कहर, Black fungus havoc in Bikaner
बीकानेर में ब्लैक फंगस का कहर

By

Published : May 29, 2021, 12:39 PM IST

बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस चिंता का सबब बनता जा रहा है. शनिवार को बीकानेर में ब्लैक फंगस से पीड़ित पांचवी रोगी की मौत हुई है. इसके साथ ही जिले में पहले ब्लैक फंगस से पीड़ित रोगी की मौत भी रिपोर्ट हुई है.

दरअसल अब तक पहले जिन चार लोगों की मौतें हुई, वो दूसरे जिलों के थे. जिनका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को बीकानेर के नोखा निवासी महिला की ब्लैक फंगस से मौत हो गई.

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अब तक कुल 5 ब्लैक फंगस के रोगियों की मौत हो गई है, तो वहीं शनिवार को 4 नए रोगी रिपोर्ट हुए है और जिसे मिलाकर अब तक बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कुल 27 ब्लैक फंगस के रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं. जिनमें 5 की मौत हो चुकी है.

दूसरी सर्जरी सफल

बीकानेर में ब्लैक फंगस से पीड़ित दूसरे रोगी की सर्जरी भी सफल हुई है, इससे पहले एक महिला की सर्जरी की गई थी. उस महिला की आंख को निकाल कर उसकी जान बचाई गई थी, तो दूसरी सर्जरी भी शनिवार को सफल हो गई. आमतौर पर चेहरे में आंख नाक के पास होते फंगस की बजाय इस रोगी के ब्लैक फंगस पीठ की दिशा में कंधे पर था, जो कि त्वचा पर ब्लैक फंगस कहलाता है और इस व्यक्ति की त्वचा को हटाकर इसकी सर्जरी की गई और सर्जरी पूरी तरह से सफल हुई है.

पढ़ें-राशिफल 29 मई : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, कौनसा रंग और अंक रहेगा शुभ

61 पॉजिटिव

वहीं शनिवार सुबह संक्रमितों की जारी हुई पहली सूची में बीकानेर में कुल 61 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि बीकानेर में अब धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है और रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं होना भी चिंता का विषय बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details