बीकानेर. शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं और बेखौफ अपराधियों पर पुलिस का कोई भय नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार शाम को नयाशहर थाने की पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर जस्सूसर गेट इलाके के अंदर बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की कार पर फायरिंग कर दी. हालांकि घटना के वक्त व्यवसायी जुगल राठी कार में नहीं था और अकेला ड्राइवर कार को घर लेकर जा रहा था. घटना के बाद जानकारी मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस और सीओ सिटी सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लोगों से जानकारी ली. घटना की जानकारी और फायरिंग की आवाज से बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए.
पढ़ेंःबीकानेर: फिरौती की मांग को लेकर भाजपा नेता के भतीजे के घर पर फायरिंग
सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग पांच छह टीमें बनाई गई है. उन्होंने घटना के कारणों को लेकर बताया कि अभी जानकारी की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी राठी के परिचित भी नयाशहर थाना पहुंचे और पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की.
गौरतलब है कि बीकानेर में लगातार 20 घण्टे में दूसरी बार फायरिंग की घटनाओं ने शहर में लोगों में दहशत पैदा कर दी है. इससे पहले भाजपा नेता मोहन सुराणा के भतीजे के घर पर भी कुछ लोगों ने फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की. वहीं अब व्यवसायी जुगल राठी की कार पर फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करने लग गए हैं.