राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद जुर्माने का डर...ट्रैफिक रूल्स के लिए लोगों में बढ़ी 'जागरूकता' - Penalty amount in new motor vehicle act

बीकानेर में साल 2019 में बिना हेलमेट वाहन चलाकर चालान कटवाने वालों की संख्या 33 हजार 618 थी. कोरोना काल यानी साल 2020 में ये मामले गिरकर 4 हजार 910 पर आ गए. इस दौरान नए मोटर व्हीकल एक्ट के आने से लोगों ने हेलमेट को सिर के लिए न सही लेकिन जेब के लिए जरूर फायदेमंद समझा.

नए मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना राशि,  बीकानेर ट्रैफिक नियम जागरुकता,  Road Safety Month Bikaner,  New Motor Vehicle Act Bikaner,  Bikaner Traffic Police Challan,  Penalty amount in new motor vehicle act,  Bikaner Traffic Rules Awareness
बीकानेर में नए एक्ट के तहट काटे जा रहे चालान

By

Published : Feb 3, 2021, 7:12 PM IST

बीकानेर.देश में सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नजर आती है. हर साल होने वाले सड़क हादसों के ग्राफ को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं. लेकिन तमाम कोशिशें कमतर ही साबित होती हैं. हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट के भारी जुर्माने के चलते अब लोग डर से ही सही ट्रैफिक रूल्स का पालन करने लगे हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

बीकानेर में नए एक्ट के तहट काटे जा रहे चालान

सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन अगर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं तो हादसों में जान गंवाने वालों की तादाद में कमी आ सकती है. बीकानेर में हेलमेट को लेकर जागरुकता की कमी देखने को मिलती है. साल 2019 में बीकानेर में बिना हेलमेट वाहन चलाने और चालान कटवाने वालों की संख्या 33 हजार 618 थी. कोरोना काल में साल 2020 में ये मामले गिरकर 4 हजार 910 पर आ गए. इस दौरान नए मोटर व्हीकल एक्ट के आने से भी लोगों ने हेलमेट को सिर के लिए न सही लेकिन जेब के लिए जरूर फायदेमंद समझा.

पढ़ें- जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर वाहन चालकों को यातायात संबंधी बताए जा रहे नियम, दिए जा रहे उदाहरण

बीकानेर में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले साल अब सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया. इस नए एक्ट में भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है. मंशा यही है कि लोग सड़क पर चलते समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा का खयाल करें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसे बढ़ी जुर्माना राशि

प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले बीकानेर में सड़क हादसों की संख्या कम होती है लेकिन हेलमेट को लेकर लोगों में जागरुकता भी बाकी शहरों के मुकाबले कम है. बीकानेर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रकाशचंद्र कहते हैं कि हम लोगों में हेलमेट को लेकर जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान इस बात का प्रयास भी करते हैं कि लोग हेलमेट की जरूरत को समझें, जागरुक रहें.

बिना हेलमेट दुपहिया सवार को रूल्स समझाती पुलिस

प्रकाशचंद्र ने माना कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में बिना हेलमेट पाए जाने पर जुर्माना 1000 रुपए होने से लोग डरे से ही सही, लेकिन हेलमेट पहनने की आदत डाल रहे हैं. ट्रैफिक कांस्टेबल अशोक का कहना है कि बड़े शहरों की तुलना में बीकानेर में अभी भी हेलमेट लोगों की आदत में पूरी तरह नहीं आया है. बीकानेर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण कहते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का काम भी केवल जुर्माना वसूल करना नहीं है. बल्कि लोगों में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए जागरूकता पैदा करना है.

बीकानेर में हेलमेट चालान के मामले हुए कम

उन्होंने कहा कि देश में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. ऐसे में जागरुकता को लेकर आयोजन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि खुद प्रदीप चारण भी कहते हैं कि लोगों में नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद जुर्माने के डर से जागरूकता आई है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र का विरोध, दिखाए काले झंडे

साल 2019 में बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते गाड़ी चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने के मामलों में कुल 85 हजार 28 चालान किए. साल 2020 में कोरोना के बावजूद ये प्रकरण बढ़े और इस साल 90 हजार 29 चालान काटे गए. हालांकि 2019 के मुकाबले 2020 में बाकी सब के इतर हेलमेट के चालान में 85 फीसदी की गिरावट आना इस बात का भी संकेत है कि लोग हेलमेट को लेकर जागरूक हो रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में अब भी ट्रैफिक रूल्स की जागरुकता कम

यही कारण है कि केवल हेलमेट चालान को छोड़कर ज्यादातर चालान प्रकरण 2019 के मुकाबले 2020 में ज्यादा हैं और जुर्माने की राशि भी 2019 के मुकाबले 2020 में करीब 35 लाख रुपए ज्यादा वसूल की गई है.

बीकानेर में हेलमेट दुर्घटना के मामले-बीकानेर में पूरे साल में सड़क दुर्घटना के करीब 1500 से ज्यादा मामले पूरे साल में सामने आए. जिसमें हेलमेट नहीं होने से सिर में चोट के करीब 17 मामले सामने आए.

वर्ष 2019 और 2020 में चालान

बीकानेर में वर्ष 2019 और 2020 में चालान

कुल मिलाकर चाहे डर ही सही, अगर भारी जुर्माने के डर से लोग हेलमेट लगा रहे हैं, सीट बेल्ट लगा रहे हैं और ट्रैफिक रूल्स का पालन कर रहे हैं तो यह लोगों की जिंदगी को बचाने का बेहतर कदम है. सख्ती के बाद लोगों में जागरुकता का स्तर भी बढ़ेगा ही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details