बीकानेर. किसान कानून को लेकर किसानों के लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को बीकानेर के खाजूवाला में केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. किसानों ने रवि शेखर को काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए.
बीकानेर: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने मंत्री पुत्र को दिखाए काले झंडे - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें
कृषि कानूनों को लेकर किसानों के लगातार विरोध के बीच बीकानेर में भी किसानों का विरोध देखने को मिला, जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने मंत्री पुत्र को दिखाए काले झंडे
पढ़ें-Exclusive: पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किसान आंदोलन, निकाय चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
दरअसल बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर प्रकाश पर्व के चलते रवि शेखर चक 20 बीडी में गुरुद्वारे में मत्था टेकने आए थे. इस दौरान वापसी में किसानों ने उनका विरोध किया और वह गाड़ी में उतरने के बजाय सीधे वहां से रवाना हो गए. हालांकि विरोध प्रदर्शन को लेकर रवि शेखर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई.