राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर मुआवजे की मांग रहे किसानों का धरना समाप्त

बीकानेर में नापासर थाना इलाके और आसपास के क्षेत्रों में भारत माला प्रोजेक्ट को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे किसान थाने के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान किसानों के साथ पुलिस के हुए विवाद के बाद आखिरकार किसानों ने पुलिस वार्ता सफल होने पर धरना हटा लिया गया था.

बीकानेर समाचार, bikaner news
मुआवजे की मांग रहे किसानों का धरना समाप्त

By

Published : Aug 20, 2020, 2:40 AM IST

बीकानेर.जिले की नापासर थाने में थाना अधिकारी के साथ विवाद के बाद किसान धरने पर बैठ गए थे. बुधवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सफल वार्ता होने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया. दरअसल, नापासर की नोरंगदेसर और आसपास के क्षेत्रों में भारतमाला प्रोजेक्ट में उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान विरोध कर रहे थे.

मुआवजे की मांग रहे किसानों का धरना समाप्त

इस दौरान नापासर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे किसानों और थानाधिकारी संदीप पूनिया के बीच विवाद हो गया, जिस पर किसानों ने थानाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. वहीं, थानाधिकारी ने 6 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार कर लिया था. इस पर आक्रोशित किसानों ने थाने के बाहर थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था.

पढ़ें-कोटा: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला पैदल मार्च, कलेक्ट्रेट पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

इसी क्रम में बुधवार को दो दिन के धरने के बाद किसानों और आला पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. इसमें एसपी प्रह्लाद सिंह ने थानाधिकारी संदीप पूनिया को जांच पूरी होने तक एसपी ऑफिस में लगाने के आदेश दिए. वहीं, सीओ सदर पवन भदौरिया को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी भारतमाला प्रोजेक्ट में किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग रखी. साथ ही केंद्र सरकार पर इस पूरे मामले में किसानों के साथ गलत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजे के तौर पर जमीन नहीं देने के साथ ही उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि किसान खुशहाल होगा तभी देश खुश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details