बीकानेर.बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में सोमवार सुबह एक किसान से 2 लाख रुपये की लूट (Farmer Robbed in bikaner ) का मामला सामने आया है. लिखमीसर गांव का एक युवा किसान मंडी में अपनी फसल बेचने आया था. इसी दौरान उसके साथ लूट की वारदात हो गई.
पीड़ित के मुताबिक मंडी में वह अपनी उपज बेचने आया था. इस दौरान बाइक सवार दो युवक उसके पास आए और उसे मास्क नहीं लगाने को लेकर नसीहत देने लगे. बदमाशों ने किसान को बातों में उलझा लिया. बदमाशों ने उसकी तलाशी लेने की बात कहते हुए उसके बैग में रखे 2 लाख रुपये निकाल (Farmers looted by robbers in Bikaner) लिये. युवा किसान ने बताया कि वह घबरा गया और तलाशी देने को राजी हो गया.