बीकानेर. जिले में बारिश न होने से लगातार सूखे का मार झेल रहे बीकानेर वासियों के लिए शुक्रवार का दिन वरदान साबित हुआ. जिले भर में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. हालांकि,बारिश रुक-रुक हुई,लेकिन मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार और शनिवार के बीच बीकानेर में अच्छी बारिश का अनुमान है.
बीकानेर : खुशनुमा मौसम से किसानों के खिले चेहरे,फसल की बुआई के लिए तैयार हुए धरतीपुत्र - किसानों के खिले चेहरे
पिछले एक सप्ताह से लगातार गर्मी की तपिश और उमस के बीच शुक्रवार को बीकानेर में मौसम सुहावना हो गया.मानसून की दूसरी बारिश के बाद जहां एक तरफ लोग खुश नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ धरतीपुत्र के भी चेहरे खिल उठे.अच्छी बारिश के बाद किसानों ने अब फसल की उम्मीद में बिजाई का काम भी शुरू कर दिया हैं.
खुशनुमा मौसम से किसानों के खिले चेहरे,फसल की बुआई के लिए तैयार हुए धरतीपुत्र
फिलहाल,रिमझिम बारिश के बाद तेज़ पड़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिली है लेकिन जिले में लंबे समय से गर्मी और उमस का माहौल था जिसके चलते लोग परेशान थे और पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के बावजूद भी बीकानेर सूखे का मार झेल रहा था.जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने की समाचार है जिसके चलते अब किसान खेतों की ओर रुख करने लग गए हैं.