राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री बने अर्जुन मेघवाल से बढ़ी बीकानेर की उम्मीदें

बीकानेर से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाले सांसद अर्जुनराम मेघवाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान भी मंत्री पद से नवाजे गए हैं. इसे देखते हुए अब स्थानीय लोगों की उम्मीदें भी मंत्री मेघवाल से काफी बढ़ गई हैं...

Expectations of people belonging to minister Arjun Ram Meghwal to solve the problems of Bikaner

By

Published : May 31, 2019, 8:20 PM IST

बीकानेर. लगातार तीसरी बार बीकानेर से जीत हासिल करने वाले और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बतौर राज्यमंत्री शामिल होने वाले सांसद अर्जुन मेघवाल से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. मेघवाल को भारी उद्योग सार्वजनिक उपक्रम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री बनाया गया है. लगातार दूसरी बार बीकानेर की कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलने के बाद स्थानीय लोगों की अर्जुन मेघवाल से उम्मीदें बढ़ गई हैं.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री बने अर्जुन मेघवाल से बढ़ी बीकानेर की उम्मीदें

दरअसल, अपने पिछले कार्यकाल में अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में कुछ प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के लिए वादा किया था. लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी धरातल पर उन पर कोई काम नहीं हुआ. इस बार बीकानेर के लोगों को उम्मीद है कि सांसद मेघवाल केंद्र में फिर से मंत्री बने हैं और इन समस्याओं पर इन 5 सालों में काम होगा. बीकानेर में सबसे बड़ी समस्या रेल फाटकों से होने वाले यातायात जाम की है. पिछली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीकानेर दौरे के वक्त भी बीकानेर के रेल फाटकों की समस्या को सुलझाने के लिए रोपवे के माध्यम से प्रयास करने की बात कही गई थी. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया.

वहीं, बीकानेर में रियासत कालीन रेलवे वर्कशॉप के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर भी लोगों को उम्मीद है, कि इस पर कुछ काम होगा. इसके साथ ही बीकानेर में मेगा फूड पार्क, ड्राईपोर्ट और सिरेमिक हब बनाने को लेकर भी लोगों को उम्मीद है. लेकिन लोगों को इस बार ये भी उम्मीद बनी हुई है कि बीकानेर में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर भी केंद्र से पोषित परियोजनाओं के माध्यम से बजट खर्च करके उन सेवाओं का यहां विस्तार किया जाएगा. इसको लेकर लोगों को बड़ी उम्मीद है.

अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बीकानेर की लोगों की उम्मीदों पर तीसरी बार जीतकर सांसद और दूसरी बार मंत्री बने अर्जुन मेघवाल कितना काम करके खरा उतरते हैं. हालांकि भाजपा नेता जेपी व्यास कहते हैं कि इस बार बीकानेर की लोगों की उम्मीदें बढ़ी है और निश्चित रूप से इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details