बीकानेर. लगातार तीसरी बार बीकानेर से जीत हासिल करने वाले और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बतौर राज्यमंत्री शामिल होने वाले सांसद अर्जुन मेघवाल से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. मेघवाल को भारी उद्योग सार्वजनिक उपक्रम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री बनाया गया है. लगातार दूसरी बार बीकानेर की कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलने के बाद स्थानीय लोगों की अर्जुन मेघवाल से उम्मीदें बढ़ गई हैं.
दरअसल, अपने पिछले कार्यकाल में अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में कुछ प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के लिए वादा किया था. लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी धरातल पर उन पर कोई काम नहीं हुआ. इस बार बीकानेर के लोगों को उम्मीद है कि सांसद मेघवाल केंद्र में फिर से मंत्री बने हैं और इन समस्याओं पर इन 5 सालों में काम होगा. बीकानेर में सबसे बड़ी समस्या रेल फाटकों से होने वाले यातायात जाम की है. पिछली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीकानेर दौरे के वक्त भी बीकानेर के रेल फाटकों की समस्या को सुलझाने के लिए रोपवे के माध्यम से प्रयास करने की बात कही गई थी. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया.