राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

STC के मूलमंत्र से ही बीकानेर कोरोना फ्री हुआः मेडिकल कॉलेज प्राचार्य - कोरोना महामारी का बढ़ता संक्रमण

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीकानेर से राहत की खबर मिली है. दरअसल, कोरोना की जंग में बीकानेर ने जीत हासिल की है. इसको लेकर ETV BHARAT ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया. उनका कहना है कि कोरोना के विरुद्ध हमने पहली लड़ाई जीत ली है और आगे भी सतर्क रहना है.

बीकानेर की खबर, bikaner news
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़

By

Published : Apr 27, 2020, 6:42 PM IST

बीकानेर.कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बीकानेर अब पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. इस कोरोना की जंग में चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मुख्य रूप से वारियर्स की भूमिका में चिकित्सक धरती के भगवान की तरह नजर आए और यही कारण रहा कि बीकानेर में कुल 37 सामने आए मामलों में से 36 संक्रमित इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए. हालांकि, एक कोरोना पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

STC के मूलमंत्र से ही बीकानेर हुआ कोरोना फ्री

वहीं, बीकानेर के कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ का ETV BHARAT ने बातचीत की. इस दौरान डॉ. राठौड़ ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध हमने पहली लड़ाई जीत ली है और आगे भी सभी को सतर्क रहना है.

पढ़ें- स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

साथ ही बीकानेर में एसटीसी फॉर्मेट पर काम करते हुए उन्होंने इसे मूल मंत्र बताया और कहा कि STC (यानि एस मतलब स्क्रीनिंग व सर्वे, टी मतलब टेस्ट व ट्रीटमेंट और सी मतलब क्वारेंटन, कंटेनमेंट और कर्फ्यू) पर काम किया है, जिसके चलते इम्यूनिटी स्प्रेड के खतरे को टालने में फिलहाल सफल रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर में सामने आए सभी पॉजिटिव के संपर्क में जितने भी लोग आए थे, उन सभी को आइसोलेट किया गया है. फिलहाल, उन पर पूरी नजर रखी जा रही है और जो लोग ठीक हुए हैं, वह 14 दिन क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं और उसके बाद 14 दिन होम आइसोलेशन में भी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details