बीकानेर.कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बीकानेर अब पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. इस कोरोना की जंग में चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मुख्य रूप से वारियर्स की भूमिका में चिकित्सक धरती के भगवान की तरह नजर आए और यही कारण रहा कि बीकानेर में कुल 37 सामने आए मामलों में से 36 संक्रमित इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए. हालांकि, एक कोरोना पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
वहीं, बीकानेर के कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ का ETV BHARAT ने बातचीत की. इस दौरान डॉ. राठौड़ ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध हमने पहली लड़ाई जीत ली है और आगे भी सभी को सतर्क रहना है.