राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: बीकानेर में नगर निगम चुनाव पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने क्या कहा, खुद सुनिए - अर्जुन राम मेघवाल का इंटरव्यू

बीकानेर में भाजपा ने कांग्रेस को लगातार दूसरी बार पटखनी देते हुए नगर निगम में अपना कब्जा जमाया है. इस पूरे चुनाव में अर्जुनराम मेघवाल भाजपा में सत्ता का केंद्र बनकर उभरे हैं. लेकिन वे खुद ऐसा कहने से बच रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल ने कई मुद्दों पर चर्चा की.

interview of arjunram meghwal, अर्जुन राम मेघवाल का इंटरव्यू
अर्जुन राम मेघवाल का इंटरव्यू

By

Published : Dec 2, 2019, 10:56 AM IST

बीकानेर. नगर निगम के चुनाव परिणाम में दूसरी बार भाजपा के सत्ता में काबिज होने के बाद बीकानेर में भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद अर्जुन राम मेघवाल की पकड़ पूरी तरह से नजर आने लग गई है. लेकिन खुद मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. बीकानेर के दौरे पर आए अर्जुन मेघवाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में सत्ता का एक केंद्र नहीं होता है और यह नियमित प्रक्रिया है.

अर्जुन राम मेघवाल का इंटरव्यू

भारतीय प्रशासनिक सेवा वीआरएस लेकर राजनीति में आने वाले अर्जुनराम लगातार तीसरी बार बीकानेर से सांसद बने हैं. इस दौरान धीरे-धीरे पिछले 11 सालों में पूरी भाजपा उनके इर्द-गिर्द सिमट गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है मैं अपने काम में विश्वास रखता हूं और अपने काम को पूरा करने के लिए हर दिन कोशिश करता रहता हूं.

ये पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्टः राजधानी में औसतन रोजाना एक नाबालिग हो रही दरिंदगी का शिकार

गौरतलब है कि मोदी सरकार में केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री के तौर पर शामिल अर्जुनराम का सियासी कद पिछले 10 सालों में लगातार बढ़ता गया है. हाल ही में महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम के बाद केंद्र में भाजपा और शिवसेना का गठबंधन भी टूट गया है. ऐसे में भारी उद्योग मंत्री के रूप में शिवसेना के अरविंद सावंत के इस्तीफा देने के बाद उनके प्रमोशन के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह विषय मेरा नहीं है.

ये पढ़ेंः बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं पर बोले डिप्टी सीएम सचिन पायलट- निर्भया जैसे कांडों की हो रही पुनरावृत्ति, दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा

वहीं साध्वी प्रज्ञा के संसद में दिए बयान पर पूरी तरह से किनारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अब खत्म हो चुका है. साथ ही हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सीधी टिप्पणी करने से भी वे किनारा करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details