राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेंगे काम: ACB SP गगनदीप - बीकानेर एसीबी मुख्यालय

लंबे समय से खाली पड़े बीकानेर एसीबी मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस गगनदीप सिंगला ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. ETV भारत से खास बातचीत करते हुए आईपीएस गगनदीप सिंगला ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यालय की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए बीकानेर में भी अपनी टीम के साथ काम करेंगे.

gagandeep singla on corruption, exclusive interview acb sp, bikaner news
ACB SP गगनदीप...

By

Published : Jan 18, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 8:10 PM IST

बीकानेर. लंबे समय से खाली पड़े बीकानेर एसीबी मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस गगनदीप सिंगला ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. आईपीएस सिंगला का सीकर पुलिस अधीक्षक से बीकानेर एसीबी एसपी के पद पर पिछले दिनों तबादला किया गया. सोमवार को आईपीएस गगनदीप सिंगला ने अपना कार्यभार संभाला और पिछले 5 सालों बाद फिर से बीकानेर एसीबी मुख्यालय पर एसपी के रूप में आईपीएस ने ज्वाइन किया है.

बीकानेर एसीबी मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला से खास बातचीत...

ETV भारत से खास बातचीत करते हुए आईपीएस गगनदीप सिंगला ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यालय की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए बीकानेर में भी अपनी टीम के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति सरकारी प्रोजेक्ट में आमजन के लंबित हो रहे कामों की मॉनिटरिंग भी रहेगी. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से हर माह लंबित प्रकरणों को लेकर की जा रही मॉनिटरिंग पर एसीबी की जरूरत के मुताबिक नजर रखी जाएगी.

पढ़ें:डूंगरपुर: ACB ने 5 हजार की रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

इस दौरान आम जन तक एसीबी की पहुंच और भ्रष्टाचार की शिकायत पर आमजन की ओर से शिकायत में किसी तरह की झिझक नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि एसीबी मुख्यालय की ओर से भी टोल फ्री नंबर के साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. उन्होंने बीकानेर संभाग को लेकर खुद के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी आम जन के साथ ईटीवी भारत के माध्यम से शेयर किए. हाल ही में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. कई ऐसे केंद्र और राज्य सरकार के प्रोजेक्ट है, जहां लम्बित काम पर भी नज़र रखी जाएगी. इस दौरान आईपीएस गगनदीप सिंह ने बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू के चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बीकानेर एसीबी चौकी के एएसपी रजनीश पूनिया भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 27, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details