बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत (Exclusive conversation)में तीनों कृषि कानून को वापस लेने समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत (Exclusive conversation) में अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों (three agricultural laws) को केंद्र सरकार किसानों के भले के लिए लेकर आई थी लेकिन अब देश हित में इसे वापस लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में पूरी बात को स्पष्ट कर दिया है और अब एक लाइन की बात यह है कि देश हित में इन तीनों कानूनों को वापस लिया गया है. इस दौरान अर्जुन मेघवाल ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि भाजपा की ओर से संगठन के सह प्रभारी के तौर पर दी गई जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में उन्होंने उत्तर प्रदेश में कई क्षेत्रों का दौरा किया है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. जहां भी लोगों से मिलते हैं यह बात सामने आती है कि लॉ एंड ऑर्डर के मामले में सपा शासन के मुकाबले योगी राज में बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं. प्रदेश में अकेली महिला अब कभी भी घर से बाहर जा सकती है लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से भाजपा को कड़ी टक्कर दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो यूपी में भाजपा की टक्कर में है ही नहीं. वह तो चौथे या पांचवे नंबर के लिए लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए 40 फीसदी हिस्सेदारी की बात कहती हैं, लेकिन उन्हें पहले कांग्रेस शासित राज्य से इसकी शुरुआत करनी चाहिए जिसमें राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ हैं. मेघवाल ने यहां तक कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है और यहीं से उन्हें इसकी शुरुआत भी करनी चाहिए.