राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है: गोविंद मेघवाल - interview with Minister Govind Meghwal

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (Minister Govind Meghwal Interview) की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक पार्टी पिछले कुछ सालों से जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है, जबकि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है.

Minister Govind Meghwal in Bikaner
गोविंद मेघवाल

By

Published : Apr 9, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 1:27 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर के दौरे (Minister Govind Meghwal in Bikaner) पर रहे. इस दौरान उन्होंने नोखा में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित सभा की तैयारियों को लेकर बैठक की. साथ ही बीकानेर में भी अपने निवास पर लोगों से मुलाकात की और कई कार्यक्रमों में भाग लिया. बीकानेर के दौरे पर आए मंत्री मेघवाल ने सर्किट हाउस में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष योग्यजन को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोविंद मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर वर्ग के लिए सोच रखते हैं और आज बीकानेर में विशेष योग्यजन बच्चों को स्कूटी का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट में कई ऐतिहासिक घोषणा की है और अगले साल आने वाला बजट इससे भी बेहतर होगा. इस दौरान मंत्री गोविंद मेघवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी पिछले कुछ सालों से जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है, जबकि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है.

कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है

पढ़ें- मनमोहन सिंह कमेटी में पैसे जमा करवाने का नया फार्मूला...अब कांग्रेस संगठन को नहीं करना होगा मंत्रियों से तकादा, जानें कैेसे!

धर्म के नाम पर तुष्टीकरण का आरोप गलत: इस दौरान गोविंद मेघवाल ने भाजपा नेताओं पर कांग्रेस पर तुष्टीकरण करने का गलत आरोप लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर धर्म को समान समझती है, लेकिन ये लोग सिर्फ चुनाव के मुद्दों को लेकर बात करते हैं और लोगों को आपस में लड़ाने का काम कराते हैं. इस दौरान कोरोना काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना में पूरी दुनिया वैश्विक महामारी में जूझ रही थी लेकिन बावजूद उसके राजस्थान में बेहतरीन इंतजाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हुए. लेकिन भाजपा के नेता गोमूत्र पीने, ताली बजाने, थाली बजाने जैसे बातें कर रहे थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे सांसद उसमें पापड़ से इम्यूनिटी बढ़ाने की बात कर रहे थे.

अंबेडकर सबसे विद्वान:गोविंद मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 300 सालों के इतिहास में सबसे बुद्धिमान विद्यार्थी रहे हैं. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उसी की बदौलत आज हम लोग इस मुकाम पर हैं, लेकिन भाजपा केवल ढकोसला कर रही है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details