राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तकनीकी कॉलेजों से 'राजकीय' शब्द हटाने पर भड़के इंजीनियरिंग के छात्र, किया कलेक्ट्रेट का घेराव

हाल ही में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 11 तकनीकी कॉलेजों में नाम के आगे जुड़े राजकीय शब्द को हटा दिया गया, जिसका विरोध बीकानेर में भी देखने को मिला. बीकानेर के तकनीकी महाविद्यालयों के छात्रों ने गुरुवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

यूसीईटी बीकानेर, तकनीकी कॉलेजों से 'राजकीय' शब्द हटा, govt techinical college bikaner, ucet bikaner

By

Published : Sep 26, 2019, 5:37 PM IST

बीकानेर.प्रदेश के 11 तकनीकी कॉलेजों से 'राजकीय' शब्द हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध की आंच गुरुवार को बीकानेर में भी सुलग उठी.

बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 11 तकनीकी कॉलेजों में नाम के आगे जुड़े राजकीय शब्द को हटा दिया जिसका विरोध बीकानेर में भी देखने को मिला. बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ बीकानेर और कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने गुरुवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

'राजकीय' शब्द हटाने पर भड़के इंजीनियरिंग छात्र

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: राजाओं की शान और शूरवीरता का प्रतीक किशनगढ़ किला बदहाली का शिकार

विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि सरकार ने जो निर्णय किया है, वह पूरी तरह से गलत है और हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. विद्यार्थियों का कहना था कि सरकार का यह निर्णय उन विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है जिन्होंने यहां से अपनी डिग्री हासिल की है और जो वर्तमान में यहां पढ़ाई कर रहे हैं.

छात्र शिवम आचार्य का कहना था कि पूरे देश में जॉब प्लेसमेंट के समय इस चीज का बहुत प्रभाव होगा लेकिन सरकार ने बिना सोचे-समझे छात्रों के हित के साथ खिलवाड़ करते हुए निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे विरोध प्रदर्शन और जायज मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही हमारे हित में फैसला लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details