बीकानेर. ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में संक्रामक रोगों एवं कारोना मरीजों के उपचार के लिए नव निर्माण कार्यों के लिए अपने विधायक कोष से एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. डॉ. कल्ला ने बताया कि इस राशि से पीबीएम चिकित्सालय परिसर में मरीजों की सुविधाओं के लिए चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार के लिए नया निर्माण कराया जाएगा. इससे बीकानेर सम्भाग के इस सबसे बड़े चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को राहत मिलेगी. जलदाय मंत्री ने विधायक कोष से एक करोड़ राशि जारी करने के सम्बंध में बीकानेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र जारी कर इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
पीबीएम चिकित्सालय में इस राशि से निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से कराए जाएंगे. इसे मिलाकर कोरोना काल में डॉ. कल्ला के विधायक कोष से बीकानेर शहरी के नागरिकों के लिए अब तक एक करोड़ 56 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. इससे पूर्व गत मई माह में जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बीकानेर शहरी क्षेत्र में कोरोना से प्रभावित एवं अभावग्रस्त नागरिकों को भोजन, राशन सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपने विधायक कोष से 25 लाख रुपये की राशि जारी थी. अप्रेल माह में 25 लाख रुपये की राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड राहत कोष) के लिए जारी की गई थी.