राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से बिगड़ी राज्यों की स्थिति को केंद्र वित्तीय सहायता देकर करे मजूबत: ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला - बीकानेर में बीडी कल्ला

कोरोना के चलते हुए हालातों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. कल्ला ने इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अब तक की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान ईटीवी भारत ने कल्ला से खास बातचीत की...

interview of BD Kalla, बीडी कल्ला से खास बातचीत
बीडी कल्ला ने केंद्र से राज्य सरकार को वित्तीय मदद करने को कहा

By

Published : Apr 7, 2020, 8:56 PM IST

बीकानेर.कोरोना के कहर में बीकानेर अब पूरी तरह आ चुका है और मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के बाद बीकानेर में कुल 14 केस पॉजिटिव सामने आए हैं. कोरोना को लेकर हुए बीकानेर में हालातों के चलते स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पांच दिन पहले चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था. कोरोना को लेकर अब तक किए गए काम और कर्फ्यू के चलते हुए हालतों की समीक्षा को लेकर बीकानेर पश्चिम से विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को बीकानेर पहुंचे और सर्किट हाउस में जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के साथ खास बातचीत

इस दौरान कल्ला ने जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाने और आपात स्थिति में दवाइयों के लिए किसी भी व्यक्ति के परेशान नहीं होने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री बीड़ी कल्ला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए संकेत पर कल्ला ने कहा कि राजस्थान देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां लॉकडाउन का निर्णय किया गया था और लॉकडाउन के बाद में स्थिति को नियंत्रण में रखने में सफलता मिली है.

साथ ही कहा कि दुनिया के दूसरे देशों और देश के अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले अनुपातिक रूप से कम आए हैं. इस दौरान कल्ला ने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते किसी भी जरूरतमंद तक खाद्य सामग्री नहीं पहुंचने की स्थिति न हो, इसको लेकर वो पूरी तरह से मॉनिटरिंग कर रहे हैं और खुद के विधायक कोष से भी 25 लाख रुपये मंगलवार को ही जारी किए हैं.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के साथ खास बातचीत

पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र की बड़ी पहल, हर माह 30% वेतन Covid-19 बचाव कार्यों में करेंगे समर्पित

इस दौरान उन्होंने को कोरोना के चलते आर्थिक रूप से हुए नुकसान और हालातों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और राज्यों की वित्तीय हालात को देखते हुए कोरोना के चलते किए गए उपायों में हुए खर्च की भरपाई भी करनी चाहिए. साथ ही राज्यों को जल्द से जल्द पुनर्भरण की राशि जारी करनी चाहिए, ताकि कोरोना की लड़ाई के बाद आर्थिक रूप से राज्य फिर से आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव को लेकर भी राज्यों का काफी पैसा खर्च हुआ है और राजस्व आय में भी कमी हुई है. ऐसे में केंद्र सरकार जल्द से जल्द राज्यों को पुनर्भरण की राशि दे, ताकि रोजगार के साधन बढ़ाने और लोगों की आय बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से किए जाने वाले प्रयासों में तेजी आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details