राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राथमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा पांच और आठवीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी - Bikaner latest news

प्राथमिक शिक्षा विभाग (Elementary Education Department) ने कक्षा पांच और आठवीं की परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने समय सारणी जारी करने का आदेश दिया है.

examination schedule of class 5th and 8th
कक्षा पांच और आठवीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी

By

Published : Mar 12, 2022, 8:19 PM IST

बीकानेर. कोरोना के चलते पिछले दो सालों में बाधित हुई शिक्षण व्यवस्था के बाद अब धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आ रही है. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Elementary Education Department) ने शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का वार्षिक समय सारिणी कार्यक्रम जारी कर दिया है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इसके आदेश जारी किए हैं. जारी समय सारणी के मुताबिक कक्षा 8 की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होंगी और 27 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं कक्षा पांचवीं की परीक्षाएं 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेंगी. इसके अलावा मूक बधिर विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी.

पढ़ें.स्कूलों में विषय शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग शुरू करेगा पायलट प्रोजेक्ट

परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने के बाद अब विद्यार्थियों के लिए भी पढ़ाई करने में आसानी रहेगी. इसके अलावा माह भर पहले परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने से वे प्रश्नपत्र के अनुसार अपनी तैयारी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details