राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः चाकसू पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों के उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला - राजस्थान राजनीतिक खबर

चाकसू और बीकानेर में शनिवार सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका है. चाकसू में 7 ग्राम पंचायतें अतिसंवेदनशील हैं. कुल 63 हजार 442 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं बीकानेर में 52 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा 492 वार्डों में पंच और खाजूवाला की 31 ग्राम पंचायत में सरपंच और 237 वार्डों में पंच के लिए मतदान हो रहा है.

राजस्थान राजनीतिक खबर, rajasthan political news
चाकसू पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू

By

Published : Oct 10, 2020, 3:08 PM IST

जयपुर (चाकसू).पंचायत समिति के लिए 24 में से 23 ग्राम पंचायतों पर शनिवार को गांव की सरकार चुनने के लिए चौथे और अंतिम चरण में पंच और सरपंच के लिए मतदान हो रहा है. सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण शुरू हो गई है. बता दें कि सिमलिया वाटिका ग्राम पंचायत में सरपंच सहित पूरा कोरमा पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुका है. वहीं, शेष ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

सरपंच के लिए ईवीएम मशीन से वोट कास्ट हो रहे हैं. वहीं, वार्ड पंचो के लिए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाया जा रहा है. इसके लिए पंचायत क्षेत्र में 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमे 7 ग्राम पंचायतें अतिसंवेदनशील हैं. कुल 63 हजार 442 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव नतीजे देर शाम तक घोषित होंगे.

पढ़ेंःपुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 3 घंटे में न्याय नहीं मिला तो शव के साथ जाएंगे CM आवास

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) चाकसू ओमप्रकाश सहारण के अनुसार क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं के बीच चुनाव हो इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट और 12 जोनल मजिस्ट्रेट, मोबाइल पार्टी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इधर, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं.

बीकानेर में 1 लाख से उपर मतदाता कर रहे अपने मत का प्रयोग

बीकानेर. जिले में पंचायत राज सस्थाओं के चौथे चरण के लिए मतदान शनिवार को शुरू हुआ. पंचायत समिति बीकानेर की 52 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा 492 वार्डों में पंच और खाजूवाला की 31 ग्राम पंचायत में सरपंच और 237 वार्डों में पंच के लिए मतदान हो रहा है. अंतिम चरण के लिए मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी. उप सरपंच का चुनाव 11 अक्टूबर रविवार को होगा.

पढ़ेंःराजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 258 मतदान केंद्र बनाए गए. इन पर 1 लाख 88 हजार 950 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 181 हजार और महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 766 है. वहीं, खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के पंच-सरपंचों के चुनाव के लिए 120 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है.

पढ़ेंःस्टेट GST टीम ने ओसवाल ग्रुप के 6 ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना

यहां 85 हजार 362 कुल मतदाता हैं, इनमें से 45 हजार 184 पुरुष और 40 हजार 175 महिला मतदाता शामिल हैं. कोरोना के चलते मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और एडवाइजरी को लेकर भी काफी सतर्कता बरती जा रही है और हर मतदाता का टेम्परेचर देखकर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस जवान बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details