राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने रेलवे के डीआरएम से मुलाकात की, रेल बाईपास की संभावनाओं पर की चर्चा - शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने रेलवे के डीआरएम से मुलाकात की

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सोमवार को रेलवे फाटकों की समस्या को लेकर रेलवे के डीआरएम से मुलाकात (Education Minister Dr BD Kalla met DRM) की. इस दौरान उन्होंने डीआरएम राजीव श्रीवास्तव के साथ रेलवे बाईपास की संभावनाओं के चर्चा की.

Education Minister Dr BD Kalla met DRM
रेलवे के डीआरएम से मुलाकात करते शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Jun 27, 2022, 7:38 PM IST

बीकानेर. शहर की सबसे ज्वलंत समस्या रेलवे फाटकों को लेकर एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है. सोमवार को बीकानेर पश्चिम से विधायक और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने रेलवे के डीआरएम से मुलाकात की (Education Minister Dr BD Kalla met DRM) है.

शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के साथ रेल बाईपास की संभावनाओं पर चर्चा की. इस दौरान सेवानिवृत्त रेल अधिकारी किशन लाल मेघवाल भी मौजूद रहे. बीडी कल्ला ने कहा कि रेलवे फाटकों से जुड़ी समस्या का सर्वश्रेष्ठ समाधान रेल बाईपास ही है. रेलवे की ओर से इस दिशा में पहल करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार की ओर से वर्ष 1998 से 2003 के बीच रेल बाईपास के लिए 61.62 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे. लेकिन 2003 के बाद इसे ड्रॉप कर दिया गया.

पढ़ें:जयपुर डीआरएम औचक निरीक्षण करने पहु्ंची अलवर रेलवे स्टेशन, अधिकारियों के फूले हाथ-पैर

जल्द रेलवे के जनरल मैनेजर से मुलाकात करेंगे बीडी कल्ला: उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से बाईपास निर्माण किए जाने की स्वीकृति दिए जाने पर भूमि राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं बाईपास निर्माण पर होने वाली राशि में भी राज्य सरकार की पूर्व की भांति भागीदारी रहेगी. बीडी कल्ला ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के जनरल मैनेजर से मुलाकात करते हुए इस संबंध में बात की जाएगी. साथ ही केन्द्रीय राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद अर्जुन राम मेघवाल के साथ केन्द्रीय रेल मंत्री के समक्ष भी यह बात रखने के प्रयास होंगे. बता दें कि पहले भी बीडी कल्ला ने स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य रेल मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ इस मुद्दे पर बैठक की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details