राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा- जल्द होगी REET की परीक्षा - शिक्षा मंत्री डोटासरा का बीकानेर दौरा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रीट परीक्षा और ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर फीस लिए जाने पर बयान दिया.

Bikaner news, Education Minister Dotasara, REET exam
बीकानेर में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि जल्द होगी REET की परीक्षा

By

Published : Oct 5, 2020, 4:33 AM IST

बीकानेर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए उन्होंने कोरोना जागरुकता को लेकर आमजन को नसीहत दी. उन्होंने जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में भी शिरकत करते हुए जागरूकता रथ को भी रवाना किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने रीट परीक्षा को लेकर किए गए एक सवाल पर कहा कि जल्द ही रीट परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी.

बीकानेर में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि जल्द होगी REET की परीक्षा

उन्होंने कहा कि इसको लेकर कुछ प्रक्रिया बाकी है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर काफी कुछ काम हो गया है और अब गजट नोटिफिकेशन और अन्य औपचारिकताओं के साथ ही जल्द ही इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जानकारी दे दी जाएगी. उसके बाद इसके आयोजन की तिथि तय होगी. कोरोना काल में स्कूल संचालकों की ओर से फीस लिए जाने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल संचालक हाई कोर्ट गए थे और अब हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक राज्य सरकार को चलना होगा.

यह भी पढ़ें-पुलिस पर भरोसा नहीं, बारां में हुई दुष्कर्म की घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो : भाजपा

उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम को अपनाया है. विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उसकी सहमति दी है. वे उनसे फीस ले सकते हैं, लेकिन यह सब हाई कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही निर्भर है. ऐसे में अब राज्य सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकती हैं. उन्होंने इतना जरूर कहा कि अगर किसी ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम के मुताबिक काम नहीं किया है, तो फीस भी नहीं ली जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details