बीकानेर. जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल गांधी ने हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी का मुद्दा छेड़ दिया. देशभर में इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदू पर राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया.
बीकानेर के दौरे पर एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कांग्रेस की महारैली में राहुल गांधी के हिंदुत्व को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि वे हिंदू हैं. सत्य का सहारा लेकर चलने वाला ही हिंदू होता है. धार्मिक ग्रंथों में भी ये बात सार के रूप में है. भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों का ग्रंथों पर विश्वास नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदू हूं, महात्मा गांधी हिंदू थे और ये लोग हिंदुत्ववादी हैं.
भाजपा के लोग हिंदू धर्म को नहीं जानते
बीडी कल्ला ने कहा कि भाजपा के लोग नाटक और ढोंग करते हैं. वे हिंदू धर्म को सही मायने में नहीं जानते. भाजपा जाति-धर्म के नाम पर विश्वास करती है. सही मायने में आर्थिक आधार पर विकास के नाम पर ही चुनाव होना चाहिए. भाजपा को ये बताना चाहिए कि चुनाव घोषणा पत्र में उन्होंने क्या वादे किये थे कितने पूरे किये. लेकिन भाजपा केवल अफवाहों और नारों से चुनाव में जीतने का प्रयास करती है.