बीकानेर. प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने और प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अब 23 नए खेलों को शामिल किया गया है. इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को नया आयाम मिलेगा.
राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद बुधवार को शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने इन 23 नए खेलों को विभागीय खेलकूद नियमावली में शामिल करने के निर्देश जारी किए. खास बात यह है कि इन नए शामिल खेलों में परंपरागत लगोरी यानी कि सतोलिया जैसा खेल भी शामिल है. जो कि ग्रामीण अंचल में आज भी छोटे बच्चे खेलते हैं.