राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब स्कूलों में भी खेलों को बढ़ावा...परंपरागत खेल के साथ 23 नए खेलों को मिली मान्यता - Government of Rajasthan

क्रिकेट और फुटबॉल के अलावा अब ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब स्कूली जीवन में विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं. शिक्षा विभाग ने 23 नए खेलों को विभागीय खेलकूद में शामिल किया है.

बीकानेर में खेलकूद , स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता, Sports in Bikaner, school sports competition
स्कूलों में 23 नए खेल किए जाएंगे शामिल

By

Published : Sep 8, 2021, 10:53 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने और प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अब 23 नए खेलों को शामिल किया गया है. इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को नया आयाम मिलेगा.

राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद बुधवार को शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने इन 23 नए खेलों को विभागीय खेलकूद नियमावली में शामिल करने के निर्देश जारी किए. खास बात यह है कि इन नए शामिल खेलों में परंपरागत लगोरी यानी कि सतोलिया जैसा खेल भी शामिल है. जो कि ग्रामीण अंचल में आज भी छोटे बच्चे खेलते हैं.

पढ़ें:झालाना लेपर्ड रिजर्व में दिखने लगा ग्रासलैंड डेवलपमेंट का असर, दुर्लभ पक्षियों का होने लगा प्रवास

इसके अलावा मलखंभ, वूशु, कराटे, कूड़ो, रोलबॉल स्पीडबॉल, शतरंज, ताइक्वांडो खेलों को भी शामिल किया गया है. नए शामिल किए गए खेलों में महिला खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को ध्यान में रखते हुए फुटबाल क्रिकेट और कुश्ती में भी अब लड़कों के अलावा लड़कियों के खेल की अलग से मान्यता दी गई है. जारी नियमावली में से सभी खेलों में लड़के और लड़कियों की अलग-अलग मान्यता जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details