बीकानेर.जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. दिल्ली मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई.
भूकंप से अब तक जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के तेज झटके ने एक बार के लिए लोगों में घबराहट पैदा कर दी. जिससे लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर सड़क पर निकल आए. बीकानेर के आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके आने की खबर मिली है. प्रशासन ने अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है.