राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में महसूस किए गए 4.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके, जान माल का नहीं नुकसान - 4.5 तीव्रता से भूकंप

रविवार को बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. शहर में दिनभर भूकंप के झटकों को लेकर लोग आपस में बतियाते हुए नजर आए.

Earthquake tremors felt in Bikaner, bikaner news, बीकानेर न्यूज

By

Published : Oct 13, 2019, 11:48 PM IST

बीकानेर.जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. दिल्ली मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई.

बीकानेर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप से अब तक जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के तेज झटके ने एक बार के लिए लोगों में घबराहट पैदा कर दी. जिससे लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर सड़क पर निकल आए. बीकानेर के आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके आने की खबर मिली है. प्रशासन ने अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है.

पढ़ेंःखाजूवाला-बीकानेर रोड पर भीषण सड़क हादसा...2 की मौत, 9 घायल

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने लोगों से सावधानी रखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. गौतम ने कहा कि भूकंप के झटकों के केंद्र तथा तीव्रता के संबंध में दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र से जानकारी ली जा रही है. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details