राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भूकंप के झटकों से हिला राजस्थान का बीकानेर, रिक्टर स्केल पर 4.3 आंकी गई तीव्रता - bikaner news

देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप आने की खबरें आ रही है. वहीं, शनिवार को बीकानेर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र जमीन से 35 किलोमीटर नीचे रहा. वहीं, भूकंप सुबह 10.26 मिनट पर महसूस हुआ, साथ ही भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई है.

बीकानेर में भूकंप, rajasthan news
बीकानेर में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

By

Published : Jun 13, 2020, 1:21 PM IST

बीकानेर.इन दिनों कोरोना के कहर के साथ-साथ प्रकृति भी अपने रौद्र रूप में है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार को बीकानेर में भी भूकंप के झटकों से धरती दहल गई.

NCS की रिपोर्ट

बंता दें कि भूकंप का केंद्र जमीन के 35 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई. हालांकि, भूकंप के झटके शहर में कई जगह लोगों ने महसूस नहीं किए हैं और किसी भी तरह की कोई जान-माल का नुकसान की खबर भी नहीं है. जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र रहा और बीकानेर तक इसकी तीव्रता कम होने के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ.

पढ़ें-बीकानेर में PBM अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक अन्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर के साथ ही बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके आने की बात कही गई है. हालांकि भूकंप के झटकों की तीव्रता कम होने के चलते लोगों को इसका ज्यादा पता नहीं चला. वहीं, बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र था और सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में रेतीले धोरों के चलते इसका असर कम हो गया.

पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में आया भूकंप...

बता दें कि 29 मई शुक्रवार के दिन दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप के झटकों को महसूस कर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. वहीं, रात करीब 9:08 बजे ये झटके लोगों ने महसूस किए थे. जिसके बाद आस पास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया था.

भूकंप का केंद्र

दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हरियाणा और पंजाब में भी इसका असर देखा गया था. जिसमें भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक को बताया गया था.

पढ़ें-बीकानेर में हत्यारे बेटे ने पिता को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

झुंझुनू में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके...

राजस्थान के झुंझुनू में भी 19 मई की सुबह 9:21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इसकी तीव्रता बेहद कम होने की वजह से लोगों को इसका ज्यादा अंदाजा नहीं हुआ था. भूकंप का केंद्र झुंझुनू जिला ही था. बता दें कि भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल मापी गई थी. जमीन के 10 किलोमीटर नीचे इसकी गहराई मानी गई थी और इसका Latitude 28 डिग्री नॉर्थ और Longitude 75.7 ईस्ट में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details