राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के सवाल पर बी.डी. कल्ला ने दिया ये जवाब, देखें Exclusive Interview - राजस्थान बिजली मंत्री

प्रदेश कांग्रेस में जारी मंत्रिमंडल बदलाव (Cabinet Reshuffle) की चर्चा के बीच ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला (Minister BD Kalla) सोमवार को बीकानेर के दौरे पर आए. मंत्री कल्ला ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और ईटीवी भारत से खास बातचीत कर ताजा सियासी मुद्दों पर अपनी राय रखी.

डॉ. बीडी कल्ला, dr. bd kalla
डॉ. बीडी कल्ला पहुंचे बीकानेर दौरे पर

By

Published : Jul 26, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 7:28 AM IST

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस में चल रही खींचतान और उठापटक के बीच कांग्रेसी नेता किसी भी तरह के बयान को देने से बच रहे हैं और पार्टी में सब कुछ ठीक होने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंःRPSC विवाद : हनुमान बेनीवाल ने वर्तमान RPSC प्रकरण समेत पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल की CBI जांच की मांग की

सोमवार को बीकानेर के दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जा जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश कांग्रेस में कुछ भी उठापटक जैसी बात नहीं है और पार्टी के बड़े नेता पार्टी के नेताओं से अगर कोई चर्चा करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

ईटीवी भारत से की खास बातचीत

प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और इसका अंतिम निर्णय वही करते हैं और उसमें हम मंत्रियों की कोई भूमिका नहीं होती है और ना ही उसमें हमसे कोई चर्चा होती है.

सोमवार को बीकानेर में रंगोलाई महादेव मंदिर में शिव पूजा के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आए और चर्चा की थी और कुछ लोगों और विधायकों से चर्चा नहीं हो पाई है ऐसे में अजय माकन जी दोबारा चर्चा करेंगे.

प्रदेश के कुछ शहरों में निजी बिजली कंपनियों को फ्रेंचाइजी लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी अंतिम महीने नहीं हुआ है साथ ही अदानी पावर के मामले में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर विधिक राय ली जा रही है.

सावन माह में भगवान भोलेनाथ के किए दर्शन

किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी के दिल्ली में सोमवार को ट्रैक्टर पर विरोध प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून किसानों के विरोध में है और इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और आने वाले समय में भी राहुल गांधी के नेतृत्व में हम इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे.

पढ़ें- सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन RPSC की निष्पक्षता बरकरार रहे: अर्जुन राम मेघवाल

प्रदेश में जिलों में कांग्रेस की जिला इकाइयों के पुनर्गठन और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर किसानों ने कहा कि इसको लेकर भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा और पार्टी के नेताओं से रायशुमारी के बाद जल्द ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी.

Last Updated : Jul 27, 2021, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details