बीकानेर. शहर में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कर्मचारी मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर यूआईटी के सचिव मेघराज मीणा ने मैदान में पौधारोपण कर आदिवासी समाज के कल्याण की कामना की.
इस दौरान मीणा ने समाज को एकजुट रहने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात भी कही. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूआईटी सचिव मेघराज मीणा ने कर्मचारी मैदान में पौधारोपण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
आयोजन से जुड़े भगवान सहाय मीणा ने बताया कि विश्व भर में आदिवासी जातियों द्वारा जल, जंगल, जमीन की रक्षा की है, इसलिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1982 में आज के दिन को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था.