राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व आदिवासी दिवसः बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित - यूआईटी सचिव ने किया पौधारोपण

पूरे विश्व में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान यूआईटी के सचिव ने मैदान में पौधारोपण कर आदिवासी समाज के कल्याण की कामना की.

World Tribal Day, विश्व आदिवासी दिवस
बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 9, 2020, 3:59 PM IST

बीकानेर. शहर में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कर्मचारी मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर यूआईटी के सचिव मेघराज मीणा ने मैदान में पौधारोपण कर आदिवासी समाज के कल्याण की कामना की.

इस दौरान मीणा ने समाज को एकजुट रहने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात भी कही. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूआईटी सचिव मेघराज मीणा ने कर्मचारी मैदान में पौधारोपण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.

आयोजन से जुड़े भगवान सहाय मीणा ने बताया कि विश्व भर में आदिवासी जातियों द्वारा जल, जंगल, जमीन की रक्षा की है, इसलिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1982 में आज के दिन को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था.

आदिवासियों को संबल, मनोबल प्रदान करने के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर आदिवासी समाज के पारंपरिक वेशभूषा पहने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के दिन राज्य सरकार द्वारा अवकाश की घोषणा करना स्वागत योग्य है.

पढ़ेंःशिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से की आर्थिक राहत पैकेज की मांग

बता दें कि आज विश्व आदिवासी दिवस है. इसको लेकर आदिवासी समाज में बेहद खुशी का माहौल है. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने आदिवासी दिवस के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details