राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Rajasthan News

कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने बुधवार को होटल व्यवसायी, पर्यटन विभाग के अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आदेश दिए कि बीकानेर में किसी भी विदेशी नागरिक को होटल में कमरा देने से पहले उसकी स्क्रीनिंग की जाए.

कोरोना वायरस को लेकर बैठक, Bikaner News
कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Mar 5, 2020, 2:19 AM IST

बीकानेर. कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. चिकित्सा महकमा भी पूरी तरह से इस मामले में गंभीर नजर आ रहा है. वहीं, प्रदेश में इटालियन दंपत्ति के कोरोना पॉजिटिव आने और इस दंपत्ति के बीकानेर में 2 दिन गुजारने की जानकारी के बाद एतिहयात भरते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बुधवार को होटल व्यवसायी, पर्यटन विभाग के अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.

कोरोना वायरस को लेकर बैठक

बैठक में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने होटल व्यवसायियों को भी निर्देश दिया कि किसी भी विदेशी नागरिक को कमरा देने से पहले ही उसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दी जाए. साथ ही चिकित्सा विभाग को उसकी पूरी तरह से स्क्रीनिंग करें उसके बाद ही उसे कमरा दिया जाए.

पढ़ें-कोरोना वायरस अलर्ट : जयपुर में होटल मालिकों, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का व्हाट्स एप ग्रुप बनाया

इस दौरान कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा, कि बीकानेर में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को ठहराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है. वहां चिकित्सा विभाग की टीम पूरी तरह से उनकी मॉनिटरिंग करेगी. इस दौरान जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों को सर्दी, जुकाम और खांसी के रोगियों के लिए पीबीएम में अलग से आउटडोर शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

होटल कर्मचारियों की हर रोज मॉनिटरिंग

जिला कलेक्टर ने स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस होटल में इटालियन दंपत्ति रुके थे, उस होटल के सभी 43 कर्मचारियों को उनके घरों में थोड़ा दिन तक एकांतवास में ही रखा जाए. साथ ही उनका नियमित परीक्षण कर हर 3 दिन में उनका मेडिकल किया जाए.

विदेशी पर्यटकों की भीड़भाड़ वाले स्थानों की जांच

कलेक्टर ने विदेशी पर्यटकों के भीड़भाड़ वाले बीकानेर के अलग-अलग स्थानों पर चिकित्सकों को लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन स्थानों की पूरी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details