बीकानेर. कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. चिकित्सा महकमा भी पूरी तरह से इस मामले में गंभीर नजर आ रहा है. वहीं, प्रदेश में इटालियन दंपत्ति के कोरोना पॉजिटिव आने और इस दंपत्ति के बीकानेर में 2 दिन गुजारने की जानकारी के बाद एतिहयात भरते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बुधवार को होटल व्यवसायी, पर्यटन विभाग के अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.
बैठक में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने होटल व्यवसायियों को भी निर्देश दिया कि किसी भी विदेशी नागरिक को कमरा देने से पहले ही उसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दी जाए. साथ ही चिकित्सा विभाग को उसकी पूरी तरह से स्क्रीनिंग करें उसके बाद ही उसे कमरा दिया जाए.
इस दौरान कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा, कि बीकानेर में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को ठहराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है. वहां चिकित्सा विभाग की टीम पूरी तरह से उनकी मॉनिटरिंग करेगी. इस दौरान जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों को सर्दी, जुकाम और खांसी के रोगियों के लिए पीबीएम में अलग से आउटडोर शुरू करने के निर्देश दिए हैं.