राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर रेंज में आए 5 CI को जिला आवंटन, 4 अन्य के तबादले - Bikaner Range CI District Allocation

बीकानेर रेंज में पिछले दिनों दूसरी रेंज से तबादला होकर आए 5 पुलिस निरीक्षकों के साथ ही बीकानेर रेंज के 4 पुलिस निरीक्षकों का तबादला सोमवार को किया गया. रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने सोमवार को 9 पुलिस निरीक्षकों के तबादले और जिला आवंटन किया है.

Bikaner Range CI District Allocation
5 CI को जिला आवंटन

By

Published : Aug 25, 2020, 2:18 AM IST

बीकानेर.रेंज में पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने सोमवार को 9 पुलिस निरीक्षकों के तबादले और जिला आवंटन किया है.

बीकानेर में लंबे समय से पुलिस खेमे में बदलाव की चर्चाओं के बीच, बीकानेर रेंज में पिछले दिनों दूसरी रेंज से तबादला होकर आए 5 पुलिस निरीक्षकों के साथ ही बीकानेर रेंज के 4 पुलिस निरीक्षकों का तबादला सोमवार को किया गया है. बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने सोमवार को 2 अलग-अलग आदेश कर जिला आवंटन और अंतर जिला तबादला किया है.

दूसरी रेंज बीकानेर रेंज में आए महावीर स्वामी को गंगानगर फूलचंद शर्मा, मानसिंह को हनुमानगढ़, विश्वजीत को बीकानेर और सुरेंद्र कुमार को चूरू जिला आवंटन करने के आदेश आईजी प्रफुल्ल कुमार ने जारी किए. इसके साथ ही एक अन्य आदेश जारी कर आईजीपी प्रफुल्ल कुमार ने 4 पुलिस निरीक्षक के अंतर जिला तबादला किया है.

पढ़ें-रविवार को बीकानेर में 154 पॉजिटिव मरीज आए सामने, 4000 के पार पहुंचा आंकड़ा

चूरू से महेन्द्रदत्त, गंगानगर से मजीद खां को बीकानेर, किशन सिंह को गंगानगर से, पुष्पेंद्र झाझड़िया को हनुमानगढ़ से चूरू लगाने के आदेश किए हैं. पुलिस महकमे में आने वाले दिनों में और भी तबादला होने की चर्चा हैं. जिसमें शहर के कई थानाधिकारियों के बदलने की अटकलें लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details