राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dheeraj srivastav meeting in collectorate: यूक्रेन से लौटे विद्यार्थीयों की शिक्षा के प्रति राज्य सरकार है गंभीर-धीरज श्रीवास्तव - Dheeraj Srivastav inspected Indira Rasoi

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव (Dheeraj srivastav meeting in collectorate) ने कलेक्ट्रेट में बैठक की. उन्होंने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई वापस शुरू कराने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की बात कही.

Dheeraj Srivastav talked with students who returned from Ukrain
यूक्रेन से लौटे विद्यार्थीयों की शिक्षा के प्रति राज्य सरकार है

By

Published : Apr 26, 2022, 8:26 PM IST

बीकानेर.राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों और उनके (Dheeraj Srivastav talked with students who returned from Ukrain) अभिभावकों से संवाद किया इसके बाद धीरज श्रीवास्तव ने बीकानेर में इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से विद्यार्थियों की पढ़ाई के संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा जा चुका है. राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हो सके, इसके लिए सरकार विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई देशों से बातचीत भी की जा रही है. ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे और अभिभावक इन विकल्पों पर निर्णय करने के पश्चात जिला प्रशासन को अवगत करवा सकते हैं. इसके बाद ही अगले चरण की कार्रवाई शुरू होगी.

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यूक्रेन से लौटे बच्चों का यात्रा खर्च राज्य सरकार की तरफ से किया गया है. अगर कोई इससे वंचित है तो वह जिला कलेक्टर से संपर्क कर सकता है. बैठक के दौरान यूक्रेन के हालातों का जिक्र करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों को सुरक्षित वापस घर लाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता थी. सरकार की संवेदनशीलता की वजह से सभी बच्चे घर लौटे और अब राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने का अवसर मिले.

बच्चों के भविष्य के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है

उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. परंतु इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है. इस दौरान उन्होंने बैठक में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की बातें सुनी और उनके सवालों का जबाव भी दिया. विद्यार्थियों और अभिभावकों ने राजस्थान फाउण्डेशन की ओर से विद्यार्थी हित के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया.

पढ़ें:Russia Attack in Ukraine : राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स लौटे जयपुर, बोले- भयावह है स्थिति...निकलना भी हो रहा मुश्किल

राज्य सरकार निभा रही है हेल्पिंग हैंड की भूमिका

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई शुरू करने के लिए राज्य सरकार हेल्पिंग हैंड की भूमिका में है. अभी माल्डोवा से विकल्प मिला है. अन्य देशों से भी बातचीत जारी है. उन्होंने इसकी जानकारी दी.

इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं प्रभावी रखने के दिए निर्देश
राजस्थान फाण्डेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने मंगलवार को नगर निगम के सहयोग और शान्ति मैत्री संस्थान द्वारा विराट नगर में इंदिरा रसोई का (Dheeraj Srivastav inspected Indira Rasoi) निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इंदिरा रसोईघर की भोजनशाला, भण्डार घर, टोकन काउंटर, आमजन के बैठकर खाना खाने एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान नगर निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा मौजूद रहे, वहींं श्रीवास्तव ने टोकन प्राप्त करने की प्रक्रिया जानी और भोजन कर रहे व्यक्ति के साथ इसकी गुणवत्ता चखी, साथ ही साफ सफाई व्यवस्था को प्रभावी रखने के लिए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इंदिरा रसोई राज्य सरकार की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य है कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. उन्होंने लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details