बीकानेर.पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने एक बार फिर सरकार से आर-पार की लड़ाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. भाटी ने सीएम को लिखे पत्र में लिखा कि गोचर भूमि पर अतिक्रमण को नियमित करने के फैसले के विरोध में एक गौ भक्त विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में देह त्याग (Devi Singh Bhati writes letter to CM) करेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से पिछले दिनों गोचर भूमि पर अतिक्रमण को नियमित करने के लिए फैसले के विरोध में भाटी पिछले 41 दिन से बीकानेर के सरे नथानिया गोचर में गोचर संरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 9 फरवरी को भाटी की संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के साथ एक बैठक हुई थी. इसके बाद भाटी ने भी सकारात्मक बैठक होने की बात कही थी. मंगलवार को पूर्व मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर चेतावनी दी है. भाटी के इस पत्र के बाद अब बीकानेर जिला प्रशासन ने भी आला स्तर पर सूचना दी है.