बीकनेर.राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रविवार को एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि गहलोत साल भर अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था, ग्रामीण विकास और आर्थिक मसलों पर पूरी तरह विफल हुई है.
साथ ही कहा कि सत्ताइस लाख बेरोजगारों को पैंतीस सौ रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की बात कहने वाली कांग्रेस सरकार पैंतिस सौ बेरोजगारों को भी भत्ता नहीं दे पाई है. कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी फायरिंग करते हुए बेखौफ होकर थाने से मुजरिम को छुड़ा ले जाते हैं.