राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियां निरस्त, नई प्रतिनियुक्तियों के आदेश जारी - lecturer post

शिक्षा विभाग में अरसे से प्रतिनियुक्ति पर जमे अधिकारियों और व्याख्याताओं की प्रतिनियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया है. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किए.

शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियां
शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियां

By

Published : Aug 6, 2021, 9:11 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग में लंबे अरसे से जमे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति को निरस्त करने के साथ ही नए सिरे से दूसरे कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किए. आदेशों के मुताबिक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संदर्भ व्यक्ति व्याख्याता और उनके समकक्ष के पदों पर 1 वर्ष के लिए 211 कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति दी गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त जिला परियोजना संबंधी कार्यालय में भी कार्यक्रम अधिकारी के पद पर 73 व्याख्याताओं को प्रतिनियुक्ति दी गई है.

पढ़ें- REET 2021: RBSE ने परीक्षार्थियों को भाषा विषयों में ऑफलाइन संशोधन करने का दिया अवसर

इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में भी 20 पदों पर प्रधानाचार्य और समकक्ष को 1 वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग विषयवार 300 से ज्यादा व्याख्याताओं को भी स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति के लिए नियुक्त किया गया है.

पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे व्याख्याताओं और अधिकारियों को भी कार्य मुक्त कर दिया गया है. ऐसे में अब नए सिरे से प्रतिनियुक्ति के दूसरे कार्मिकों के आदेश जारी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details