बीकानेर. हैदराबाद में महिला चिकित्सक और टोंक में मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में गुरुवार को बीकानेर के डूंगर कॉलेज व एमएस कॉलेज के संयुक्त नेतृत्व में जयपुर रोड को जाम कर आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई.
देश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन छात्र नेता प्रेरणा पारीक ने बताया कि कड़े कानून के बावजूद भी देशभर में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. देश में कहीं न कहीं रोज ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं जो कि इंसानियात को हिलाकर रख देती है. ऐसी घटनाओं पर कुछ दिन आवाजें उठती हैं और उसके बाद बंद हो जाती हैं. बाद में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती है.
साथ ही कहा कि ये हमारे सिस्टम की विफलता है, जिसको युवा वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. अब इसको लेकर गंभीरता से सोचने का समय है. विरोध करने वालों ने कहा कि कानून की सफलता इसमें है कि रात को घर लौट रही महिला बेखौफ हो कर अपने घर पहुंचे. सरकार को इसको लेकर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. एमएस कॉलेज अध्यक्ष साक्षी राजपुरोहित ने कहा कि देश को शर्मसार करने वाली घटना एक बार फिर सामने आई है जिसका छात्र वर्ग विरोध कर रहा है.
पढ़ें- अलवर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा, 15 हजार जुर्माना
इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को जीने का कोई अधिकार नहीं है. प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र-छात्राओं ने एक सुर में बलात्कारियों को सूली पर चढ़ाने की मांग की. इस प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जेएनवीसी पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा.