राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः 7 साल से एक साल के बीच के मृतक आश्रितों को मिली नियुक्ति - Appointment to deceased dependents

शिक्षा विभाग में शुक्रवार को मृतक आश्रितों को प्रयोगशाला सहायक ग्रेड 3 में अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसके आदेश जारी किए हैं।

राजस्थान शिक्षा विभाग, Rajasthan News
राजस्थान शिक्षा विभाग

By

Published : Jul 23, 2021, 9:44 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 62 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देते हुए जिला आवंटन का आदेश शुक्रवार को जारी हुआ. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने 62 मृतक आश्रितों को प्रयोगशाला सहायक ग्रेड तीन के पद पर नियुक्ति के आदेश करते हुए जिला आवंटन के आदेश जारी किए. 62 मृतक आश्रितों के साल 2014 और 2015 की दो प्रकरणों का भी निस्तारण करते हुए अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःबरसो रे मेघा : राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर

इसके साथ ही वर्ष 2020 और 2021 के प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया. गौरतलब है कि शिक्षा निदेशक के रूप में स्वामी के कार्यभार संभालने के बाद शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का कई बार निस्तारण किया गया और अब पिछले दिनों के हाल ही के पदों का भी शुक्रवार को निशान करते हुए 62 पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं और पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उनका पद आवंटन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details