बीकानेर.जिले के नोखा में शादी समाहरोह से लौट रही बोलेरो और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नोखा अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिस थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नोखा के भामटसर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही बोलेरो नोखा के पास एक ट्रेलर से टकरा गई. जिसके बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पुलिस ने अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है, साथ ही 4 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.