राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BD Kalla on Rajiv Gandhi in Bikaner- देश के विकास में राजीव गांधी का योगदान अविस्मरणीय - Etv Bharat Rajasthan News

बीकानेर में शनिवार को राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजीव गांधी के योगदान को याद किया (BD Kalla remembers contribution of Rajiv Gandhi) और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

BD Kalla on Rajiv Gandhi in Bikaner
बीडी कल्ला ने राजीव गांधी के योगदान को याद किया

By

Published : May 21, 2022, 1:49 PM IST

बीकानेर.शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने विज्ञान, तकनीक, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित देश के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए जो कार्य किए, उन्हें सदैव याद रखा जाएगा. देश में सामाजिक समरसता बनाए रखने में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी. डॉ. कल्ला शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Death anniversary of Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की ओर से राष्ट्र निर्माण में राजीव गांधी का योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.

बजसि रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कल्ला ने कहा कि राजीव गांधी (BD Kalla on Rajiv Gandhi in Bikaner) देश में डिजिटल क्रांति के सूत्रधार थे. उन्होंने रक्षा के क्षेत्र में देश को मजबूत किया. नई शिक्षा नीति लागू करने, पंचायत राज संस्थाओं को सशक्त करने जैसे ऐतिहासिक कार्य भी किए. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए. राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. सतीश रॉय ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण के नए अध्याय में राजीव गांधी का अविस्मरणीय योगदान रहा. उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया तथा राष्ट्रीय एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

बीडी कल्ला ने राजीव गांधी के योगदान को याद किया

डिजिटल वाचनालय की मांग-स्टडी सर्किल के समन्वयक डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने बताया कि संगठन राजीव गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इन सिद्धांतों का अनुसरण करें और देश के विकास में भागीदारी निभाएं. उन्होंने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से संभाग मुख्यालय पर डिजिटल वाचनालय खुलवाने की मांग की. महाविद्यालयों में राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केंद्र स्थापित करने की घोषणा पर राज्य सरकार का आभार जताया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने प्रतिभागियों (Kalla administered oath to participants) को शपथ दिलाई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details