राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : नहर में डूबे दो युवकों का शव 15 घंटे बाद मिला - bikaner latest news

बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को नहर में डूबे 2 युवकों का शव करीब 15 घंटे बाद यानी गुरुवार को बाहर निकाला गया. बता दें कि नहर में डूबे दोनों युवकों में से एक बीकानेर का रहने वाला है और दूसरा छतरगढ़ निवासी है. अंधेरा होने के चलते बीती रात गोताखोरों को सर्च करने में काफी परेशानी हो रही है.

bikaner latest news , बीकानेर में नहर में डूबे 2 युवक
नहर में डूबे युवकों के 15 घंटे बाद मिले शव

By

Published : Aug 27, 2020, 1:30 PM IST

बीकानेर. जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के घेघड़ा नहर आईजीएनपी 507 ब्रांच में 6 दोस्त नहर के किनारे बैठकर पार्टी कर रहे थे. इनमें से दो युवक नहर में नहाने गए थे और गहरे पानी में समा गए. दोनों के शव को 15 घंटे की मशक्कत के बाद गुरुवार को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.

नहर में डूबे युवकों के 15 घंटे बाद मिले शव

थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव नहर से बाहर निकालकर छत्तरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि छत्तरगढ़ निवासी दीपक पंचारिया और उसका दोस्त बीकानेर निवासी दिनेश गहलोत अपने दोस्तों के साथ बुधवार को करीब 5 बजे घेघड़ा नहर में नहाने गए थे. इस दौरान कुल 6 दोस्त थे. जिनमें से दिनेश और दीपक नहर में नहाते-नहाते आगे चले गए और बाकी दोस्त पीछे रह गए.

पढ़ें :बीकानेर: दो अलग-अलग घटनाओं में तीन युवक नहर में डूबे, सर्च अभियान जारी

नहर में आगे गहराई होने के कारण दीपक और दिनेश दोनों डूब गए. उसके बाद दोस्तों ने जैसे-तैसे कर सूचना दी, तो मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और दोनों की तलाश में जुट गई. बुधवार देर शाम तक दोनों नहीं मिले. लेकिन गुरुवार सुबह फिर टीम दोनों युवकों की तलाश में जुट गई, जहां दोनों के शव मिल गए. थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ निवासी दीपक पंचारिया का जन्मदिन था. इस मौके पर सभी दोस्त इकट्ठे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details