राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: मृत पशु उठाने का ठेका पिछले साल से 3 गुना ज्यादा कीमत पर छूटा - dead animal lifting contract in bikaner

बीकानेर नगर निगम की तरफ से मृत पशुओं को उठाने के लिए निकाला गया टेंडर पिछली बार से तीन गुना रेट पर छूटा. इस साल टेंडर 81 लाख पर छूटा, पिछली बार यही टेंडर 30 लाख रुपए में स्वीकृत हुआ था. निगम में राजस्व आय बढ़ाने के प्रयास के तौर पर इसे देखा जा रहा है.

Rajasthan news,  dead animal lifting contract in bikaner
मृत पशु उठाने का ठेका पिछले साल से 3 गुना ज्यादा कीमत पर छूटा

By

Published : Sep 23, 2020, 3:45 AM IST

बीकानेर. नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर में मृत पशु उठाने को लेकर टेंडर निकाला गया. इस बार चौंकाने वाली बात ये रही कि पिछले साल की तुलना में इस बार टेंडर 3 गुना ज्यादा कीमत पर छूटा. निगम की तरफ से राजस्व को बढ़ाने को लेकर यह फैसला लिया गया है. कोरोना काल में राजस्व आय को लेकर जहां सरकार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सरकारी खजाने में भी राजस्व आय का नुकसान हुआ है.

पढ़ें:लक्ष्मी विलास होटल मामलाः होटल का संचालन फिर से भारत होटल्स प्रा. लि. करेगा, 15 अक्टूबर को अगली सुनवाई

मंगलवार को मृत पशु उठाने के टेंडर की बोली ऑनलाइन लगी. इस साल टेंडर 81 लाख रुपए में छूटा है. जबकि पिछले साल यही टेंडर 30 लाख में स्वीकृत हुआ था. दरअसल बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने इस साल ऑनलाइन टेंडर करने को लेकर आदेश किए थे और जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने इसकी कार्यवाही शुरू की और 2 दिन के अंतराल में आयोजित टेंडर प्रक्रिया में इस साल 43 लाख रुपए में टेंडर हुआ, जिसके बाद महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने टेंडर की अवधि को बढ़ाने के आदेश दिए और मंगलवार को अंतिम दिन हुई प्रक्रिया में टेंडर 81 लाख रुपए में अंतिम बोली पर छूटा.

नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि निगम में राजस्व आय बढ़ाने को लेकर उनके द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों में भी यह एक प्रयास है. प्रदेश में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. जिसके चलते कारोबार बुरी तरह से चौपट हो गए हैं. सरकार का खजाना खाली हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details