बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है, लेकिन अब आंकड़ों को कम करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर जाटों को कम करने का फार्मूला अपनाया गया है. सोमवार को बीकानेर में कुल 234 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि कुल जांच के अनुपात में अब भी हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहा है.
दरअसल सोमवार को कुल 1100 लोगों की जांच हुई. वहीं कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को बीकानेर में कोरोना संक्रमित 12 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप
बीकानेर में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े और लॉकडाउन के बीच भी संक्रमण में कमी नहीं होने के बीच सोमवार को जिला कलेक्टर अमित मेहता ने शहर के सर्वाधिक पॉजिटिव वाले कोर्ट गेट और सिटी कोतवाली क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं और 18 मई से 24 मई तक कोटगेट थाना क्षेत्र के बाजार और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार के 500 मीटर के दायरे में जीरो मोबिलिटी के आदेश दिए हैं. आपात स्थिति को छोड़कर पूरी तरह से आवागमन और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.