बीकानेर.नगर निगम पिछले दो माह से शहर में घूम रहे आवारा गायों को पकड़ने का अभियान चलाए हुए है. हालांकि लंपी डिजीज के बाद इस अभियान में गायों को पकड़ने की गति थोड़ी कम हो गई है. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिस पर अब नगर निगम भी पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. दरअसल निगम की ओर से जिन गायों को सड़कों पर आवारा घूमते हुए पकड़ा जा रहा है, उन्हें निगम की गौशाला में छुड़वाया जा रहा है ताकि बाद में उन गायों का मालिक आकर उस गाय को जुर्माना भरकर छुड़वा सके.
पिछले दिनों में तीन-चार मामले ऐसे आए हैं जब गौवंश का मालिक निगम की गौशाला पहुंचा, तो उसे वहां अपनी गाय नहीं मिली (Cows disappear from cowshed of Nigam) और जब इस मामले में निगम के आला अधिकारियों और आयुक्त तक शिकायत पहुंची, तो उसके बाद गौशाला में तैनात ठेकेदार कार्मिकों ने इन गायों को वापस मालिक को लौटाया. पूरे मामले में नगर निगम आयुक्त गोपाल राम से सवाल किया गया, तो वे भी इसे टालते हुए इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में नजर आए.