बीकानेर. कोविड-19 टीकाकरण को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. को-विन सॉफ्टवेयर के मार्फत प्रतिदिन लाभार्थियों का डाटा अपडेट हो रहा है. बीकानेर शहरी क्षेत्र के 8 बड़े निजी चिकित्सालय में भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा. यहां उन्हीं के अस्पताल के समस्त स्टाफ को कोविड वैक्सीन दी जाएगी. इनमें कोठारी, एमएन, डीटीएम, जीवन रक्षा, सुगनी देवी, मारवाड़ और चलाना अस्पताल शामिल है. शेष निजी अस्पतालों और लैब-डायग्नोस्टिक केंद्रों के स्टाफ का टीकाकरण नजदीकी पीएचसी पर होगा. इसके अलावा बीएसएफ, आर्मी और ईएसआईसी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों और स्टाफ को भी प्रथम चरण में वैक्सीन मिलेगी. तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई.
कोविड वैक्सीनेशन अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए एच गौरी ने कहा कि समस्त निजी अस्पतालों पर टीकाकरण बूथ स्थापित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने समस्त कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आर्मी और बीएसएफ क्षेत्रों के अस्पतालों में भी टीकाकरण की तैयारियों को भारत सरकार के प्रोटोकॉल अनुसार अंतिम रूप देने को कहा है. सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर सत्र आयोजित करने के लिए अस्पताल को ऐसे तीन कमरे आरक्षित करने होंगे, जिनसे नियमित ओपीडी सेवाएं बाधित नहीं हो और लाभार्थियों का अन्य मरीजों से किसी प्रकार का संपर्क ना हो.