राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - जोड़े ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

बीकानेर के सेरूणा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया. घटना की जानकारी मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, couple commits suicide
प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

By

Published : May 27, 2020, 8:00 PM IST

बीकानेर.शहर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सेरूणा थाना क्षेत्र के बापेऊ गांव में नाबालिग बालक-बालिका ने गांव की रोही में एक पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुना थाना अधिकारी गुलाम नबी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतारकर परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भिजवाया. जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि युवक-युवती के परिवार की आपस में पहले से ही पहचान है और दोनों की उम्र 18 साल से कम है. दोनों ही मंगलवार को अपने घर से निकले थे, लेकिन बुधवार सुबह दोनों की आत्महत्या करने की खबर परिजनों को मिली.

पढ़ें-पानी की जद्दोजहदः कोरोना काल के बीच करौली में गहराया पेयजल संकट

फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का ही बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details