बीकानेर. पूरे देश में एक साथ कोरोना की वैक्सीन 16 जनवरी को हेल्थ वर्कर को लगेगी और इसी कड़ी में गुरुवार को बीकानेर में भी कोरोना की खुशियों की दवा पहली खेप में बीकानेर पहुंच गई है. गुरुवार को बीकानेर में 18490 वैक्सीन बीकानेर पहुंची और जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ के सी ब्लॉक सीएमओ डॉ. संतोष आर्य पुलिस की सुरक्षा में इसे लेकर बीकानेर पहुंचे. बीकानेर पहुंचने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में वैक्सीन का पूजन किया गया.
पूजन कार्यक्रम के पश्चात इसे उच्च तापमान में कोल्ड स्टोर में रखा गया. इस दौरान एडीएम सिटी अरुण शर्मा ने कहा कि बीकानेर में व्यक्ति की पहली खेत पहुंच चुकी है और सुरक्षा के साथ इसे स्टोर में रखवा दिया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार कश्यप ने कहा कि बीकानेर में 18490 वैक्सीन पहुंची है और इसे दो चरण में हेल्थ वर्कर को लगाया जाएगा.