राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना का बढ़ा ग्राफ, सैंपलिंग के 32 फीसदी पॉजिटिव - बीकानेर में कोरोना के 464 पॉजिटिव हुए मामले

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सरकार की ओर से लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के बाद भी संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. ऐसे में मंगलवार को जारी हुई पहली रिपोर्ट में 464 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. लेकिन, चिंता की बात यह है कि कुल 1440 सैंपल में से 464 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर....

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बीकानेर समाचार, Bikaner news
बीकानेर में कोरोना का बढ़ा ग्राफ

By

Published : Apr 20, 2021, 1:29 PM IST

बीकानेर.जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से लागू किए गए जनअनुशासन पखवाड़े के बाद भी संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है.

बता दें कि जनअनुशासन पखवाड़े को लगाकर कोरोना संक्रमण के रोकने के सरकार के उद्देश्य के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में मंगलवार सुबह जारी हुई पहली रिपोर्ट में 464 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. लेकिन, डरने की बात यह है कि मंगलवार को कुल 1440 सैंपल में से 464 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं और इस अनुपात में 32 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना नहीं होने से CM गहलोत नाराज, आज ले सकते हैं रिव्यू मीटिंग

वहीं अप्रैल माह की शुरुआत में ही कुल सैंपलिंग में से 5 फीसदी लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे थे जो 20 दिनों में बढ़कर 32 फीसदी तक पहुंच गए हैं. इसके साथही बीकानेर में पिछले 20 दिनों में 3500 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं और अब तक कुल 22 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

वहीं दूसरी ओर जनअनुशासन पखवाड़े के तहत बीकानेर में पहले दिन बाजारों में उमड़ी भीड़ और बेतरतीब तरीके से किराने की खुली दुकानों को लेकर प्रशासन ने नई गाइडलाइन बनाई है और मंगलवार से प्लान ए और प्लान बी के तहत 50 फीसदी दुकानें ही फड बाजार और सब्जी मंडी में खोली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details